फतहनगर। यहां के राजकीय चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्सक डाॅ.विजय जैन ने टीका लगवाकर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत की। आज 96 के मुकाबले 81 जनों को टीका लगाया गया। आज सभी स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,आशा सहयोगिनियों एवं स्वास्थ्य मित्रों को टीके लगाए गए। सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ महेश वजुवावत ने टीका लगवा कर सनवाड़ में वैक्सीनेशन की शुरुआत की !