फतहनगर। विधायक धर्मनारायण जोशी ने कोरोना (कोविड 19) से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये मावली विधानसभा क्षैत्र के चिकित्सा केन्द्रों में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के लिये स्थानीय क्षैत्र विकास योजना (विधायक मद) में पांच लाख रूपयेे की स्वीकृति दी है।
विधायक जोशी ने उक्त स्वीकृति सोमवार के दौरे में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मावली, खेमली, सनवाड़, राजकीय चिकित्सालय फतहनगर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घासा के प्रभारी अधिकारियों द्वारा की गई मांग पर दी है। इस स्वीकृति के तहत आर.आर. थर्मामीटर, पीपीई किट, नेबुलाईजर मशीन, आॅक्सीजन सिलेण्डर, स्प्रे मशीन, मास्क, सेनेटाईजर, ग्लब्ज, हाईड्रोक्साईड साल्युसन सहित आवश्यकतानुसार विभिन्न चिकित्सा उपकरण मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी क्रय करके चिकित्सा केन्द्रो को भेज सकेगें। यह स्वीकृति पूर्व में दी गई एक लाख रूपये की स्वीकृति के अतिरिक्त है। ज्ञातव्य है की प्रदेश में भाजपा के सभी विधायक अपना एक माह का वेतन पूर्व में दे चुके है।
मावली