फतहनगर। शनिवार को यहां आयोजित निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 200 लोगों ने लाभ लिया। शिविर का आयोजन यहां के सरदार पटेल स्टेडियम में लायंस क्लब तथा गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। गीतांजलि हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने चिकित्सा परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष बद्री लाल सोनी,सचिव विनोद धर्मावत, दिनेश अग्रवाल,सत्यनारायण अग्रवाल,राजेंद्र मोर,गोविंद प्रसाद अग्रवाल समेत क्लब के पदाधिकारियों सदस्य मौजूद थे।