https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर, 16 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में राजकीय क्षेत्र में पहले ट्रांसप्लांट होने पर चिकित्सकों को बधाई दी है तथा प्रदेशवासियों से अंग दान की मुहिम सफल बनाने की अपील की है ।
डॉ. शर्मा ने पहले हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाली चिकित्सकों की टीम एवं अस्पताल प्रशासन को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एसएमएस के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिन रात मेहनत कर ट्रांसप्लांट को संभव बनाया है। उन्होंने विश्वास वयक्त किया कि एसएमएस हॉस्पिटल ट्रांसप्लांट की क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर इस क्षेत्र में अपना एक विशिष्ट स्थान बनायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने अंगदान करने वाले परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंग दान करने से जरूरत मंद व्यक्ति की जिंदगी बचायी जा सकती है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अंगदान की मुहिम को सफल बनाने की अपील की है।