फतहनगर। नगरपालिका क्षेत्र में समुचित चिकित्सा सुविधा के लिए संयुक्त प्रयास का सुझाव देते हुए सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में महामारी का समय है। नगर में जनसंख्या के अनुरूप सरकारी चिकित्सा सुविधाएं नगण्य है। जहाँ नगर को चार पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों का अधिकार है वहाँ जन प्रतिनिधियों की अनदेखी से वर्षो पूर्व नगर के दूरदर्शी व्यक्तियों के प्रयास से लाखों रुपयों से धूणी क्षेत्र में बना चिकित्सालय खण्डहर हो रहा है। वर्षों से प्राथमिक चिकित्सा के अभाव में न जाने कितने क्षेत्रवासियों की अकाल मौतें हुई है तथा हो रही है और होगी। सभी राजनीतिक विचारों के लोगों से मेरा अनुरोध है कि हमें हमारी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की तरफ ध्यान देना है। जिससे सरकार द्वारा इस भवन में नगरवासियों को वांछित चिकित्सा सुविधायें उपकरणों एवं चिकित्सकों के साथ शीघ्रताशीघ्र उपलब्ध करवाने की कार्यवाही की जा सके। चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता हर नगरवासी की प्रथम मांग एवं आवश्यकता है।
फतहनगर - सनवाड