चित्तौड़गढ़ .ग्रीष्मकाल में चित्तौड़गढ़ के कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों और वहां कार्यरत् कर्मचारियों की सुविधा के लिए हजारेश्वर महादेव के महंत चन्द्रभारती द्वारा संजीव संग ज्योति के विवाह के उपलक्ष्य में उन्हें प्रेरित कर वाटर कुलर भेंट किया गया जिसका शनिवार को जिला कलक्टर चेतनराम देवडा ने अतिरिक्त कलक्टर मुकेश कलाल अरविंद व्यास, श्रवण सामवेदी, योगेश पुरी आदि के सानिध्य में विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर महंत द्वारा जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त कलक्टर को सेनेटाइजर भी भेंट किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने महंत द्वारा कोरोना महामारी के दौरान की गई जनसेवा के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनसे स्थानीय भामाशाहो को भी प्रेरणा देनी चाहिए। इस अवसर पर महंत ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में आवश्यकता पडने पर जरूरतमंदो को भोजन एवं खाद्य सामग्री भी उनके प्रयास से सुलभ कराई जा सकेगी।