Home>>चित्तौडगढ़>>चित्तौड़गढ़ में 30 बैड के ई.एस.आई.सी. हॉस्पीटल का शीघ्र होगा निर्माण, भूमिअधिग्रहण के लिये 1.45 करोड़ की राशि की जारी
चित्तौडगढ़

चित्तौड़गढ़ में 30 बैड के ई.एस.आई.सी. हॉस्पीटल का शीघ्र होगा निर्माण, भूमिअधिग्रहण के लिये 1.45 करोड़ की राशि की जारी

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोषी के प्रयासों से जिला चित्तौडगढ़ में बनने वाले ई.आई.एस.सी. के 30 बैडेड हॉस्पीटल के लिये भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा भूमि के अधिग्रहण के लिये 1.45 करोड़ की राशि जारी कर दी गयी हैं।

सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने यह जानकरी देते हुये बताया की सांसद सी.पी.जोषी के प्रयासों से केन्द्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने चित्तौड़गढ़ जिले के श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु चन्देरिया स्थित ई.एस.आई.सी. औषधालय को अपग्रेड करते हुये 30 बेडेड हॉस्पीटल के रूप में स्वीकृत कर लिया था, इसी कड़ी में केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार से 5 एकड़ की भूमि की एवज में 1 करोड़ 45 लाख रू. की मागं की थी जिसे कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने स्वीकार करते हुये यह राशि जारी कर दी तथा केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग को भवन के निर्माण हेतु अधिकृत किया हैं। राज्य सरकार के द्वारा भूमि के लिये आवश्यक राशि प्राप्त कर ली हैं तथा जिला प्रशासन के द्वारा शीघ्र ही भूमि आंवटन का कार्य पुर्ण कर लिया जायेगा।

गौरतलब हैं की केन्द्र सरकार के द्वारा देशभर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 54 नये अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा हैं जिसके तहत राजस्थान के चित्तौड़गढ़ एवं बीकानेर मे कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 2 हॉस्पीटलों का निर्माण किया जाना हैं।

वर्तमान में चित्तौड़गढ़ में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 30 बैड के अस्पताल का निर्माण इस प्रकार से किया जायेगा जिसको भविष्य में 100 बैड तक विस्तारित भी किया जा सकेगा।

इस ई.एस.आई.सी. के हॉस्पीटल के लिये राशि जारी करवाने के लिये सासंद जोषी ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भुपेन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया। इस हॉस्पीटल के यहॉ बनने से क्षेत्र के हजारों श्रमिकों तथा उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!