उदयपुर, 13 मार्च। उदयपुर निवासी युवा चित्रकार सौरभ शर्मा की चित्रकृति आगामी 24 से 28 मई तक लुम्बिनी (नेपाल) में आयोज्य चित्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित होगी। उक्त प्रदर्शनी व आवासीय कला शिविर लुम्बिनी (नेपाल) में मायादेवी मंदिर के पास आयोजित होगा।
उदयपुर में सेक्टर चार निवासी सौरभ शर्मा वर्तमान में एम. आई. टी. पुणे में फाईन आर्ट्स में तृतीय वर्ष के विद्यार्थी है।