फतहनगर।चुण्डावत खेड़ी में हाल ही निर्वाचित हुए पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुण्डावत द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित कर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। चुण्डावत के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चंगेड़ी-बड़गांव क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे जिनका चुण्डावत ने दुपट्टा एवं माला द्वारा स्वागत किया। चुण्डावत ने नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य श्रीमती इन्द्रादेवी भील,आमली-खेमपुर से जीते मांगीलाल मेघवाल का भी सम्मान किया। इस अवसर पर नरेश जोशी,मोहनलाल जाट,बालुदास समेत कई प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे।