नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तरह से कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश को पैरामिलेट्री फोर्स की टुकड़ीया मिल गई है। 10 जनवरी को पहले चरण में उत्तर प्रदेश को पैरामिलिट्री फोर्स की 150 कंपनियां मिलेगी। इसमें सीआरपीएफ की 50 बीएसएफ की 30 एसएसबी की 30 सीआईएसएफ की 20 और आईटीबीपी की 20 कंपनियां शामिल है। संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जिलों को फोर्स का आवंटन किया जा रहा है। 10 जनवरी को पैरा मिलिट्री फोर्स जिलों में एरिया डोमिनेशन के लिए फ्लैग मार्च करेंगे।