चित्तौड़गढ़ .देश के 5 राज्यों में हुए चुनाव में चार राज्यों में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना इन चारों राज्यों में सरकार के कामकाज पर जनता की सकारात्मक मुहर है, यह बात चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
सांसद जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विगत 5 वर्षों और केंद्र की सरकार ने पिछले 7.5 वर्षों में जो काम जनकल्याणकारी किए है उन्हीं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव में सभी ने काम किया और परिणाम यह रहा कि जन कल्याणकारी नीतियां जब आमजन में पहुंचती है तो वह चुनाव में पुनः सरकार बनने का काम करती है। सभी राज्यों में जहां सब प्रकार के हथकंडे विपक्ष ने अपनाएं और भाजपा के कार्यकर्ता अपनी सरकार की नीतियों और अपनी मेहनत के दम पर उन्हें सरकार बनाने में सफल हुए यह अपने आप में दर्शाता है कि अंतिम व्यक्ति के लिए किया गया जन कल्याणकारी कार्य और सरकार की प्राथमिकताएं तय करती है कि हमारी पार्टी किस प्रकार से देश के लिए सोचती है। चुनाव परिणाम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ता सभी की मेहनत का परिणाम है।