https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर. क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वासनी खुर्द में चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो योजना के तहत गठित टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में किशोरी बालिकाओं को माहवारी व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई.इस अवसर पर कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नरेंद्र औदिच्य एवं गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च उदयपुर के डॉक्टर कात्यानी तथा डॉ यश मय टीम उपस्थित थे.संस्था प्रधान सहित विद्यालय परिवार के सानिध्य में कार्यक्रम किया गया. लक्ष्मी लाल नंदवाना ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत महावारी के संबंध में झिझक एवं फैली हुई भ्रांतियों, अंधविश्वास के बारे में बालिकाओं एवं उनकी माताओं को आवश्यक जानकारी देकर जागरूकता प्रदान की गई.