फतहनगर। लॉकडाउन के तहत आज शाम 6:00 बजते ही बाजार खाली हो गया। लोगों ने 5:00 बजे के बाद अपनी दुकानों का सामान समेटना शुरू कर दिया तथा 6 बजते बजते मार्केट में वीरानी छा गई। आज लॉकडाउन से पूर्व दिन भर बाजार में भीड़ भाड़ का आलम रहा तो लोग आवश्यकता की सामग्री खरीदते देखे गए। इधर लॉक डाउन की पूर्व आशंका के चलते कई लोगों ने बीड़ी सिगरेट तंबाकू इत्यादि का स्टॉक कर लिया तथा आज जैसे ही लॉक डाउन की घोषणा हुई इनके भाव आसमान पर पहुंच गए। बीड़ी सिगरेट तंबाकू पहले ही दिन ऊंचे भाव पर बिके। पिछले वर्ष भी लोक डाउन के दौरान लोग बीड़ी सिगरेट तंबाकू के लिए तरस गए थे तथा जिन्होंने जहां कहीं से व्यवस्था कि उन्हें यह सब चीजें ऊंचे दाम पर खरीदनी पड़ी। कमोबेश एक बार नगर के बाजार में वही स्थिति पैदा हो गई है तथा बड़े-बड़े व्यापारी ब्लैक मार्केटिंग पर उतर आए हैं। हालांकि गुटको पर सरकार का प्रतिबंध है लेकिन इनकी रोकथाम के लिए यहां कभी प्रशासनिक स्तर पर कोई प्रयास नहीं हुआ था जिससे दुकानों पर गुटके धड़ल्ले से बिक रहे थे।