उदयपुर । रविवार को गांव नामरी मावली तहसील के डांगी समाज के प्रबुद्धजनों ने इंटक कार्यालय पर राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष और श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली को किसान साफा व माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा नामरी में अप्रैल महीने में होने वाले महायज्ञ में पधारने का न्योता दिया।