उदयपुर, 19 जून। शहर में भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन आज होगा। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और एसपी भुवन भूषण यादव ने सोमवार शाम रथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर ने शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरने वाले इस रथयात्रा के प्रारंभ से लेकर वापसी तक कानून व्यवस्था, पार्किंग, यातायात आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और सफल आयोजन के लिए सभी को सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने आयोजकों से भी कार्यक्रम के सुचारु आयोजन हेतु प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जिस पर आयोजकों ने हर सम्भव सहयोग हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान निगम के अधिकारियों को रथयात्रा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।