उदयपुर, 18 अप्रेल। संभागीय आयुक्त व जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त राजेन्द्र भट्ट के प्रयासों से जनजाति प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण के साथ अत्याधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए विभागीय खेल अकादमियों में एनआईएस खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि विभाग द्वारा बालक जनजाति खेल अकादमी सरदारपुरा में कुश्ती प्रशिक्षक करणपुरी गोस्वामी व बालिका खेल अकादमी प्रतापगढ़ में जूडो प्रशिक्षक गौरी चैधरी को नियुक्ति प्रदान कर विशेष प्रशिक्षण के साथ खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है।