फतहनगर। मावली विधासभा क्षैत्र की पांच पंचायतों में जनजाति विभाग ने जनजाति भागीदारी योजना के अन्तर्गत 40 लाख रूपये के पांच विकास कार्यो के लिये प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि इस योजना में ग्राम पंचायत सरे, जिंक स्मेल्टर व भैसडा खुर्द में दस-दस लाख व ग्राम पंचायत भैसडा कलां व नऊवा में पांच-पांच लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड का निर्माण होगा। जोशी ने बताया कि इस मद में कुल चालीस लाख रूपये में से 28 लाख रूपये जनजाति विभाग व 12 लाख रूपये विधायक मद से व्यय होगें।
जोशी ने लगाया भेदभाव का आरोपः-
मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने राज्य सरकार पर जनजाति भागीदारी योजना में मावली विधानसभा के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। जोशी ने कहा कि विगत दस माह में उन्होनें 55 कार्यो के प्रस्ताव विधायक मद से 30 प्रतिशत राशि की अनुशंषा के साथ विभाग को प्रेषित किये है, लेकिन सभी फाईलों में लम्बित है। जोशी ने कहा कि अब केवल पांच कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जोशी ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि राज्य सरकार ने अपनी भेदभावपूर्ण नीति नहीं छोडी तो आंदोलन किया जायेगा।
Home>>मावली>>जनजाति भागीदारी योजना में पचपन में से मात्र पांच प्रस्ताव स्वीकृतः विधायक जोशी ने लगाया भेदभाव का आरोप
मावली