फतेहनगर. भीषण गर्मी का दौर प्रारंभ हो चुका है ऐसे में हर और पेयजल की डिमांड भी चरम पर है. नगर पालिका क्षेत्र के फतहनगर ,सनवाड़, ओगना का खेड़ा ,डीपी खेड़ा इत्यादि क्षेत्रों में जल विभाग की जलापूर्ति के अलावा पालिका प्रशासन की पनघट योजनाएं लोगों की प्यास बुझा रही है. फतहनगर के वार्ड 14 की जनता कॉलोनी में भी चार स्थानों पर पनघट योजनाएं लगी है. इनमें से एक पनघट योजना सामुदायिक भवन में पिछले 1 वर्ष से बंद पड़ी है. यहां आंगनवाड़ी भी चलती है तथा आयोजित होने वाले सामुदायिक कार्यक्रमों में भी इस पनघट योजना के पानी का उपयोग होता है. पनघट योजना बंद पड़ी होने से इन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है. आसपास के घरों में भी पानी दूर से लाना पड़ रहा है.इसी कॉलोनी में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के पास सड़क किनारे पनघट योजना काफी समय से बंद पड़ी है तथा ट्यूबवेल खुली पड़ी है. यहां भी राहगीर पानी पीते हैं लेकिन इसे भी देखने वाला कोई नहीं है.