उदयपुर. शनिवार को मालवीय लौहार समाज नवयुवक मंडल द्वारा ख्यालीलाल मालवीय के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सेनिटाइजर मशीन इंटक कार्यालय पर मजदूरों के लिए भेंट की। इस अवसर पर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष किशन लाल लौहार और प्रेमचंद लौहार,लोकेश लौहार ने राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली और कोषाध्यक्ष ख्याली लाल मालवीय को उपरणा पहना कर बधाई दी। श्रीमाली ने सेनिटाइजर मशीन भेंट करने के लिए नवयुवक मंडल को बधाई और साधुवाद देते हुए कहा कि लौहार समाज ने इस विपत्तिकाल में सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इंटक के खुशवेन्द्र कुमावत, मोती सिंह ,रोशन गायरी व मनोज जांगिड़ आदि उपस्थित थे।