फतहनगर। रेलमगरा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडी के गांव पीपावास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और साथ ही माता जी का खेड़ा, बंजारों का खेड़ा में गोपाल सिंह कानावत ने अपने जन्मदिन पर अनावश्यक फिजूल खर्च ना करते हुए गरीब व असहाय जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किये। इस दौरान कार्यवाहक विक्रम सिंह कानावत,शिक्षक नरेश कुमार, रामफूल, रेखा सेन उपस्थित रहे।