फतहनगर। भाजपा नेता मावली विधानसभा प्रभारी दिनेश कावड़िया ने मंगलवार को अपना 60वां जन्म दिन यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गायों को लापसी व चारा खिलाकर गौ सेवा के साथ मनाया। इस अवसर पर कावड़िया ने गौ शाला सहायतार्थ 51 हजार की राशि गौ शाला संचालकों को प्रदान की। आयोजित कार्यक्रम में विधायक धर्मनारायण जोशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जबकि जिला प्रमुख ममता पंवार ने अध्यक्षता की। पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया विशिष्ट अतिथि थे। कावड़िया व अतिथियों का स्वागत गौ शाला अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,मनोहरलाल कावड़िया,प्रहलाद मण्डोवरा,कैलाश खण्डेलवाल,नरेश मण्डोवरा, बाबुलाल उनिया,मनीष गोयल व हुकुमसिंह द्वारा स्वागत किया गया। संचालन मांगीलाल सांखला ने किया।
फतहनगर - सनवाड