फतहनगर। गुरूवार को पूर्व विधायक एवं प्रधान पुष्करलाल डांगी का जन्म दिन था। इस अवसर पर मावली तहसील के विभिन्न गांवों से उनके शुभचिंतक आसना पहुंचे तथा डांगी को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। कई लोगों ने सोशल मिडिया के जरिए भी डांगी को शुभकामनाएं दी।
पंचायत समिति सदस्य नटवर गुर्जर,मोहन जाट,पार्षद नरेश जाट, शिवलाल शर्मा, विकास लावटी,दीपक कोठारी, गोवर्धन खटीक, नितेश,देवीलाल तेली,मावली सरपंच भूपेंद्र गुर्जर,देवीसिंह, कैलाश गुर्जर,बबलू गोस्वामी, इकराम शैख, प्रकाश खटीक आदि कार्यकर्ताओं ने प्रधान डांगी का सरोपा एवं उपरने द्वारा स्वागत कर शुभकामनाएं दी एवं प्रभु श्री सांवलिया सेठ की तस्वीर भेंट की।
Home>>मावली>>जन्म दिन पर पूर्व विधायक व मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी को सांवलिया सेठ की तस्वीर की भेंट
मावली