फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली का संयुक्त प्रवर्तन दल (एंटी कोवीड टीम) के सदस्य मुख्य प्रभारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रकाश चंद्र चौधरी तथा सहायक प्रभारी स्थानीय संघ सचिव जगदीश चंद्र पालीवाल के निर्देशन में जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान कोरोना गाइडलाइन जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। जिला स्काउटर राजवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय संघ की एंटी कोविड टीम तथा सहयोगी स्काउट एवं गाइड सेवादल उपखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कोविड गाइडलाइन जनचेतना तथा जन जागरण का कार्य कर रहे हैं। स्थानीय संघ के स्काउटर तथा गाइडर क्षेत्र में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस रखने, बार बार साबुन से हाथ धोने, आयुर्वेदिक काढ़ा प्रयोग में लेने की अपील कर रहे हैं। एंटी कोविड टीम के सदस्य शादी समारोह, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सब्जी तथा दूध की दुकानें, बैंक, नुक्कड़ ,चौराहे, वैक्सीनेशन सेंटर आदि सभी जगहों पर कोविड-19 के निर्धारित मापदंड तथा अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन के निर्देशों की पालना के लिए जन समुदाय की समझाइश कर उन्हें अपनी आदत में शुमार करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्थानीय संघ की एंटी कॉविड टीम में स्काउट मास्टर राजवीर सिंह, महेंद्र सिंह राव, योगेश कुमार पालीवाल, अर्जुन सिंह चुंडावत, मुकेश कुमार सैनी, कन्हैया कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रेम शंकर सालवी, तिलकेश आमेटा तथा गाइडर श्रीमती रतन टाक श्रीमती बिना चंद्रायान सहित क्षेत्र के स्काउट स्काउट गाइड तथा रोवर शामिल हैं।