https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। गुरूवार को इस मौसम का सबसे ठण्डा दिन रहा। सुबह 11 बजे तक भी कोहरा छाया रहा तथा हाड़ कंपाने वाली सर्द हवाएं चली। तड़के पांच से छह बजे के बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिससे मौसम में ठण्डक घुल गई। आज दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। लोग दिन में भी अलाव जलाकर ठिठुरन को दूर भगाने का यत्न करते देखे गए। बाजार में दिन में भी चहल पहल गायब थी तो शाम होते होते बाजार पूरी तरह से विरान हो गए। लोग दिन में भी रजाईयों में दुबके रहे। मौसम की मार के आगे आम जन की दिनचर्या प्रभावित रही।