फतहनगर। फतहनगर के नेहरु उद्यान में क्षतिग्रस्त पानी की टंकी की मरम्मत व सफाई को लेकर विधायक धर्मनारायण जोशी द्वारा किये गये प्रश्न के प्राप्त उत्तर की सत्यता जांची तो मौके पर स्थिति अलग मिली । उत्तर में कहा गया है टंकी की मरम्मत कर दी गयी है, उस पर करीब एक लाख साठ हजार रुपया व्यय हो गया है। विधायक धर्म नारायण जोशी ने इस मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। मौका स्थिति देखने के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याणसिंह पोखरना,जगदीश चंद्र तंबोली,पूर्व पार्षद भंवरलाल सोनी, विजयप्रकाश विप्लवी,मनोज पुजारी आदि भी मौजूद थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>जलदाय विभाग की टंकी की मरम्मत को लेकर दिए गए जवाब पर विधायक ने की जांच की मांग
फतहनगर - सनवाड