फतहनगर। जलदाय विभाग की तीन ट्यूबवेल जल लाने से मंगलवार को नगर में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता रमेशचन्द्र शाह के अनुसार विद्युत विभाग की 11हजार किलो वाट की लाइन फाल्ट होने से शहरी जल योजना फतहनगर के चंगेड़ी स्थित ट्यूबवेल नं.6,8 व नई ट्यूबवेल की मोटर,स्टार्टर पैनल जल गए। इसके अलावा जोयड़ा से आने वाली लाइन विद्युत विभाग की नई विद्युत लाइन डालने के दौरान खुदाई के कारण क्षतिग्रस्त हो गई जिससे जोयड़ा से पानी आना बंद है। ऐसे में शहरी जल योजना फतहनगर की जलापूर्ति मंगलवार को नहीं हो पाएगी।
फतहनगर - सनवाड