फतहनगर। कृषि उपज मण्डी समिति के निकट स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश आरोहण कार्यक्रम को लेकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आगाज आज जल कलश शोभायात्रा के साथ ही किया गया।
महोत्सव के तहत आज प्रातः 10 बजे अखाड़ा मंदिर से 501 जल कलश धारक मातृशक्ति एवं स्वर्ण कलश ध्वजा के साथ विशाल शोभायात्रा आयोजित की गई। शोभायात्रा में परमपूज्य महामंडलेश्वर 1008 श्री श्री राधे राधे बाबाजी आशीर्वाद देते हुए छत्र चंवर के साथ पैदल चल रहे थे। महामंडलेश्वर श्री रेवतीरमण दास जी महाराज एवं महंत शिवशंकर दास जी महाराज रथ पर विराजित रहे। भक्त बैंड बाजे और ढोल की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे। विशाल शोभायात्रा हिमाड़िया बावजी, प्रताप चैराहा, मैन चैराहा से बस स्टैंड होकर मंदिर पहुँची। शोभायात्रा में नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री नितिन जी सेठिया एवं पार्षद श्री मनिषजी पालीवाल ने भी उपस्थित होकर गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर पर भोजनालय में समस्त जन समुदाय द्वारा श्री कैलाशजी अग्रवाल के सहयोग से आयोजित विशाल भण्डारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
दोपहर यज्ञशाला में यज्ञाचार्य पं. नरेंद्र जी शास्त्री के निर्देशन में यजमानों द्वारा पूजन अर्चन किया गया। अग्निमंथन द्वारा प्रज्वलित अग्नि से सभी नौ हवनकुण्डों में मंत्रोच्चार के साथ हवन प्रारम्भ हुआ। भव्य आरती सहित विराम के बाद सभी द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा करते हुए गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री बालाजी महाराज को रजत श्रृंगार करते हुए सम्पूर्ण मंदिर को फूलों एवं मालाओं से सज्जित किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>जल कलश की शोभायात्रा के साथ ही स्वर्णकलश आरोहण कार्यक्रम के धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ
फतहनगर - सनवाड