फतहनगर। मावली विधानसभा क्षैत्र की सात पंचायतों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की टंकियों के निर्माण व पाईप लाईन बिछाने के लिये 14 करोड 29 लाख की स्वीकृति जारी हुई है।
विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि जल जीवन मिशन में क्षैत्र की खरताणा 104.20लाख, मांगथला-माणकावास-खरवडों का गुडा 378.50 लाख, मेडता -ढाणा-मोरिया 134.60 लाख, खेमली-आसना-जूनावास 372.20 लाख, देबारी 242.80 लाख, चंदेसरा- झंझेला 219.30 लाख, तुलसीदास जी की सराय 115 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। इन स्वीकृतियों के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व सांसद सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया है।
जोशी ने बताया कि यह जल जीवन मिशन में मावली विधानसभा क्षैत्र की दूसरी स्वीकृति है, इससे पूर्व तेरह पंचायतों के लिये 17 करोड रूपये की स्वीकृति हो चुकी है। उन्होने कहा कि घर-घर में नल पहुचाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प आम जनता को राहत प्रदान करेगा।