फतहनगर। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना हर घर जल प्रत्येक व्यक्ति पीने योग्य पानी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू हुई,योजना में राजस्थान को करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिली है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी की अनुशंसा पर संसदीय क्षेत्र चितौड़गढ़ के विभिन्न गांव में भी उक्त योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलने वाला है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक मीडिया प्रमुख चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ जिले के 708,उदयपुर जिले के 375 ओर प्रतापगढ़ जिले के 93 गांवो के 2,11,926 घरों में जल योजना के लिए 3693 करोड़ रुपए की जाखम बांध पर आधारित परियोजना से लाभान्वित होंगे। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर में आयोजित विराट जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 3693 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक मीडिया प्रमुख चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा की ग्राम पंचायत गोटीपा के गांव गुंडोल बागरिया बस्ती,मुंडोल बजदिया, मूंडोल भील बस्ती, मुंडोल हीराखेड़ा, मुंडोल वाजमिया, जुनागांव, वाजमिया रिले, वाजमिया सरसिया, सरसिया, वाजमिया वाजमिया,करणपुर के गांव रतनपुर की सराय, अंकला मंगरी गोटीपा, झाझेटा,कला तालाब,निचली पीपली तलाई, निखला भीलवाड़ा,पीली खा,पीपली तलाई,रेबारियो की घानी,रेला उकलाई,उपला भीलवाड़ा,राणा कुई अंगोरी,राणा कुई नीला खेड़ा,राणा कुई रण कुई ,ग्राम पंचायत बालाथल के बादलाई,डांगी भागल,बालाथल,ढिकाली, काबरा तलाई,पुरिया खेरी बावजी का कुआं,पुरिया खेरी ढाणी,पुरियाखेड़ी पुरियाखेडी, विजयपुरा ,बडगांव ग्राम पंचायत तारावत के गांव तारावत,मुर्दिया ,निरिया खेड़ी,सियाखेड़ी ग्राम पंचायत किकावास के गांव किकावास, मोरजई,नेतावला, रेंथेड ग्राम पंचायत रुंडेरा के गांव रुंदेरा, झालो की भागल,नाहरपुरा,ग्राम पंचायत धमनिया, रूपावेली ग्राम पंचायत धावा के गांव जोरजी का खेड़ा भील बस्ती,दिनगारियो के घर, बला खेड़ा डांगियो की सराय,कालबेलिया बस्ती, कीरो का घर, मंगरी फला ग्राम पंचायत भटेवर के गांव भटेवर, खलतोर भील बस्ती, खालातोड, खलतोर मीनाबस्ती,खोखरावा,गाडोलिया बस्ती, हटमटिया उदीतलाई,उंडी तलाई ग्राम पंचायत मोदी के गांव भूतपुरा,न्यू कॉलोनी रोही खेड़ा ग्राम पंचायत धावा के गांव बिजाना, गधरी बस्ती, ढिमड डिमडा ,किरो की भागल,निचला ढीमरा, फाचर ग्राम पंचायत मझवाड़ा के गांव मझवाडा, बाल्या तलाई,भागवत मोहल्ला,चक्की तलाई, डगल घाटी, गदरी मोहल्ला,मजावत वाडा , मजावतो का मोहल्ला,पितावत घाटी,पीतावत मोहल्ला,सांगला तालाब ग्राम पंचायत मोदी के गांव मोदी, जाटों का खेर,थाला,भचार्डी ग्राम पंचायत बठेड़ा खुर्द के गांव बठेडा खुर्द, सकरिया,कल्लन,रचको का कुंआ, डोंगा का खेड़ा,मोरा तालाब,नया तालाब, धानी,गुढ़ा, पारकिया,तलाई, सेतव,खेडिया,खरसान, नर्डिंग पूरा,ओनर सिंह जी की भागल,लोहार तलाई, मांगरी फला,बथेड़ा कला,मोतावतो का फला,उदयपुर वल्लभनगर अडिंदा,पिंडोलिया अंबावेला, बोरफला पचोर, राता खेत, चोरा मनफला,पंटोडिया
ग्राम पंचायत अडिंदा कोर फला,मियावत फला,मोतावत फला,नादावत फला,भोपा सागर,ढोला कोट,कला मंगरा,पद्मेला,ढबरेल, ढोली मंगारी,पाला,सुडंबर,रात्रेला, घोरभा, मोरफला,पावती फला ग्राम पंचायत मजावड़ा,गुपड़ी, मॉल की टूस,नांदवेल ,इंटाली ,बडगांव,अमली,खेमपुर,चंगेड़ी, वासनी, लदनी,मावली,लोपड़ा, भीमाल, बांसलिया,बड़ियार्ड,पालना खुर्द,पालना कला,वर्णी,नोवा,थामला, जनवाद, भानसोल, महूड़ा, बोयना, नूरडा,वीरघोयला,नंदवेल, सकरिया खेड़ी,सलेरा कला,सांगवा, राखियावाल,नोवा, गुडली,पलनाखुर्द,खेमली,धुनिमता, तुलसीदासजी की सराय,डबोक, मोरठा, जेवाना,वासनी,फलीचड़ा, सकरोड़ा, घासा,मांगथाला,खेमपुर
इन सभी ग्राम पंचायतों के चिन्हित गांवो में हर घर जल योजना के तहत हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा इसके लिए सांसद सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार जताया हैं।