उदयपुर। 11 जुलाई को प्रार्थी कल्याण सिंह निवासी मजावड़ा का कुवारी माइंस के पास से अपहरण कर पुरानी रंजिश को लेकर थाना डबोक का हिस्टरी शीटर और हार्डकोर अपराधी करण सिंह पिता पन्ने सिंह निवासी मंदेरिया और थाना नाई का हिस्टरीशीटर और हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ पिता नारायण नाथ निवासी सीसारमा सहित उनके साथियों द्वारा पाडू माता की तरफ सुनसान स्थान पर ले जाकर जानलेवा हमला किया गया जिस पर अपहरण, मारपीट और जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया। आरोपी दिलीप नाथ और उसके साथ नरेश पालीवाल पिता भवानी शंकर पालीवाल निवासी सज्जननगर और गजेन्द्र चौधरी पिता लक्ष्मीलाल चौधरी निवासी कालीभीत हाल अम्बामाता मंदिर के पास को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायलय में पेश किया गया जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं एवं अन्य आरोपियों करण सिंह और उसके साथियों की तलाश कर गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं।