फतहनगर। चंगेड़ी रोड़ पर विश्राम स्थल कें समीप गंदे पानी की निकासी के नाले के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। चंगेड़ी निवासी पूर्णाशंकर जोशी एवं फतहनगर के चतुर बाग निवासी कल्याणमल अग्रवाल ने बताया कि नाला आए दिन कचरे के कारण जाम होता रहता है तथा ऐसे में पानी सड़क पर बहता रहता है। गत दिनों ठेकेदार ने नाले को दुरस्त करने के लिए कुछ खोदा भी सही लेकिन पिछले तीन दिन से आधा नाला खुदा पड़ा है तथा नाला जाम होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। इस पानी के कारण राहगीर काफी परेशान हैं। प्रशासन को भी इस बारे में अवगत कराया गया है लेकिन अब तक इसकी ओर किसी का ध्यान नहीं गया है। यह रास्ता चंगेड़ी की ओर जाने का प्रमुख मार्ग है जहां दिन तो दिन रात भर आवागमन रहता है।