
उदयपुर. लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना में निवासरत बीटी कॉटन के निराश्रित बालको के साथ अपनी पुत्री मंगला पटेल का जन्मदिन मनाने जिला आबकारी अधिकारी,उदयपुर श्री मुकेश कुमार कलाल सपरिवार शहर से 70 किलोमीटर दूर ओंगना रात्रि आठ बजे पहुंचे। जिला आबकारी अधिकारी कलाल औचक रात्रि में पहुंच संस्थान की व्यवस्थाओं को देख बेहद खुश हुए। जहां श्री मुकेश कलाल द्वारा श्री नीमच माताजी के दीप प्रज्वलित किया फिर बालको द्वारा श्री नीमच माताजी की आरती सुनाई गई। वहां उनके द्वारा बीटी कॉटन के निराश्रित बालको संग अपनी पुत्री मंगला के साथ केक कटवाया गया। पुत्री मंगला द्वारा सभी बालको को चॉकलेट खिलाई गई।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा श्री नीमच माताजी की तसवीर पुत्री मंगला को भेंट की गई। संस्थान के बालको द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को पुलिस सेवा में जाने के बारे में बताया गया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा पुत्री मंगला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संस्थान के सभी बालको को विशेष भोजन कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा संस्थान में पुत्री मंगला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कूलर भेंट किया गया। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा आभार प्रकट किया गया।