उदयपुर । एक बार फिर एक्शन में दिखे उदयपुर कलक्टर ।रविवार का दिन चुना शहर के दौरे के लिए । कलेक्टर ताराचंद मीणा ने की स्मार्ट सिटी विजिट । लगभग तीन घंटे तक देखा स्मार्ट सिटी के कामों को । लिया स्मार्ट सिटी परियोजना की प्रगति का जायजा । स्मार्ट सिटी कार्यालय से शुरू किया दौरा । तंग गलियों में पैदल घूम—घूम कर देखे निर्माणाधीन कार्य ।माछला मगरा के फिल्टर प्लांट व सामोर बाग सड़क का किया दौरा । धानमण्डी, बड़ी होली, भडबुझा घाटी, घंटाघर में निर्माणीन कार्यों को देखा ।चांदपोल में स्मार्ट सिटी की पार्किंग का किया निरीक्षण ।अंबावगढ़ क्षेत्र में सिवरेज लाईन का भी लिया जायजा ।स्मार्ट सिटी अधिकारियों को दिए निर्देश ,कहा—गुणवत्तायुक्त हो कार्य,जनसुविधा का भी रखें ध्यान । स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने कहा—मार्च तक सब काम हो जाएंगे पूरे ।आयड़ नदी सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति भी देखी ।स्मार्ट सिटी व नगरनिगम के अधिकारी रहे साथ ।