कपासन(लालचंद सोनी)। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए चलाए जा रहे त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन गाइड लाइन की आमजन को पालना सुनिश्चित कराने को लेकर जिला कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे बुधवार को कपासन मे फ्लैग मार्च निकाला गया। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, पुलिस उपाधीक्षक दलपतसिंह भाटी, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार, तहसीलदार मोहकमसिंह सिनसिनवार, पुलिस निरीक्षक हिमांशुसिंह राजावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर, खंड मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कपासन डॉ.गणपतसिंह चैधरी, डॉक्टर आमिर खान, थानाधिकारी आकोला, भोपालसागर, राशमी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों, आरएसी जवानों, महिला जवानो ने वाहनो के काफिले के साथ फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉक डाउन गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित कराने का संदेश दिया। पांच बत्ती चोराहा से शुरु हुआ फ्लैग मार्च जवाहर चैक, लोडकिया बाजार,पीपली बाजार, मोची मोहल्ला,पुराना राशमी रोड़, मोमीन मोहल्ला, बस स्टेण्ड, श्रीराम मार्केट, उदयपुर रोड़, महाराणा प्रताप चैराहा, आदर्श कोलोनी, होता हुआ सोमेश्वर महादेव मंदिर पर सम्पन्न हुआ। जहां पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पुलिसकार्मिको से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुलामाताजी मंदिर विकास ट्रस्ट कपासन के अध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य, सदस्य कमल सोमानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कोमल बारेगामा, सर्राफा संघ के सचिव मुकेश काबरा आदि ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। फ्लैग मार्च का पार्षद मुकेश पलोड़, चारभुजा मित्र मंडल, अर्पण सेवा संस्थान, कल्याणराय सेवा समिति, आम मुसलमान के सदस्यों सहित कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
फ्लैग मार्च से पूर्व जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने उपखंड कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की कोविड़ समीक्षात्मक बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ब्लाक कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. आमिर खान से कोविड-19 के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उपखंड कार्यालय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिकारियों के रेपीड कोविड-19 की जांच की गई जिसका 15 मिनिट में परिणाम आया।
चित्तौडगढ़