https://www.fatehnagarnews.com
– जयपुरिया अस्पताल पर अग्निशमन वाहन के लिए प्रयास-अधीक्षक
जयपुर, 9 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम की पहल पर रविवार को नागरिक सुरक्षा के 200 स्वयंसेवकों एवं अस्पताल के स्टाफ ने मिलकर एक अभियान के रूप में अस्पताल परिसर एवं आस-पास साफ-सफाई की। इस दौरान सभी ने 70 घंटे देश की सेवा के लिए निकालने, साफ-सफाई एवं प्लास्टिक मुक्ति की शपथ भी ली।
सफाई अभियान प्रारम्भ करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ रेखा सिंह ने कहा कि जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने स्वयं इस अस्पताल को बेहतर बनाने की दिशा में खासी रुचि दिखाई है और सफाई अभियान भी उनकी इसी पहल का नतीजा है।
डॉ. सिंह ने बताया कि अस्पताल में एक अग्निशमन वाहन खड़ा किए जाने की दिशा मे प्रयास किया जा रहा है जो न सिर्फ अस्पताल बल्कि आस-पास के इलाके में भी आवश्यता होने पर काम आ सकेगा।
उन्होंने बताया कि यहां के स्टाफ को नागरिक सुरक्षा द्वारा फायर ड्रिल के जरिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सफाई अभियान में 10 दल बनाकर अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी सफाईकर्मियों को अस्पताल प्रशासन की ओर से मास्क एवं दस्ताने प्रदान किए गए।
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री जगदीश प्रसाद रावत ने बताया कि 200 स्वयंसेवकों ने दस दलों में बंटकर पार्किंग, मॉर्चरी, आरएमएससी स्टोर, छत, सभी गार्डन, एमआरआई, पानी की टंकी, इमरजेंसी, पानी के रिजर्वायर स्थल के आस-पास, रैम्प ओपीडी, रैम्प ओ.टी.सीढियों, चिकित्सालय के बरामदों समेत अन्य स्थलों की गहन सफाई की।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों के माध्यम से कम से कम 5 चिकित्सालयों की गहन सफाई का अभियान चलाया जाता है। इसमें सभी सफाई उपकरण विभाग द्वारा लाए जाते हैं एवं एक टीम के रूप में योजनाबद्ध रूप से सफाई कार्य किया जाता है।