कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर, 3 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने जिले में आगामी दिनों आने वाले त्यौहार यथा 6 मार्च को होलिका दहन, 7 को धुलण्डी व शब-ए-बारात, 23 मार्च को चेटीचंड व 30 को रामनवमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस थाना क्षेत्रवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार पुलिस थाना प्रतापनगर, हिरणमगरी, सुरजपोल व भूपालपुरा के लिए तहसीलदार व नायब तहसीलदार गिर्वा, पुलिस थाना धानमंडी, अंबामाता, सुखेर, हाथीपोल व घंटाघर के लिए तहसीलदार बड़गांव व नायब तहसीलदार गिर्वा तथा पुलिस थाना गोवर्धन विलास, नाई व सविना के लिए यूआईटी तहसीलदार व नायब तहसीलदार बड़गांव को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
Home>>उदयपुर>>जिला कलक्टर के निर्देशन में कोटड़ा में विकास को मिल रही गति जी-20: आरबीआई के अधिकारियों ने कलक्टर से की चर्चा
उदयपुर