फतहनगर। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने गुरूवार को फतहनगर का दौरा कर कार्यालयों का निरीक्षण किया। देवड़ा पहले मावली एवं बाद में फतहनगर पहुंचे जहां पर उन्होने उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। देवड़ा ने पालिका में विभिन्न शाखाओं के बारे में जानकारी ली तथा विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति जानी। उन्होने पालिका के अधिकारियों से कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास के कार्यों को पूर्ण प्राथमिकता से पूर्ण करें। कलक्टर ने पालिका के जनप्रतिनिधियों एवं आम जन से भी चर्चा की। क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को लेकर जिला कलक्टर को अवगत कराया। इसमें खासकर पं.दीनदयाल रोड़वेज बस स्टेण्ड को पुनः शुरू करने की बात थी। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी मनीष मयंक एवं अन्य अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए लोगों को राहत देने के निर्देश दिए। मावली तहसीलदार रतनलाल कुमावत,नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा, पालिका अधिशासी अधिकारी गणपतलाल खटीक आदि मौजूद थे।
फतहनगर - सनवाड