सड़क हादसे में जान गँवाने वाली धन्नीबाई की बेटी की शादी में पहुंचकर ढाँढ़स बँधाया
उदयपुर 25 जनवरी। जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने सड़क हादसे की मृतका धन्नी बाई की दुल्हन बेटी को शादी के मौके पर जाकर संबल दिया। कोर्ट चौराहे पर सोमवार के दिन सड़क हादसे में जान गवाने वाली मृतका धन्नी बाई की बेटी की शादी में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने एक बार फिर पहुंचे। रात की 10 बजे भुवाणा स्थित धन्नी बाई के निवास पर कलेक्टर ने दुल्हन बेटी हेमलता और दूल्हे विजय को ढांढस बंधाया। इस दौरान कलेक्टर ने डांगी समाज के लोगों से बातचीत कर धन्नी बाई के निधन पर सांत्वना व्यक्त की। इस मौके पर बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़,भुवाणा सरपंच मोहन लाल डांगी,वार्ड पंच शंकर डांगी भी मौजूद रहे। कलेक्टर मीणा ने इस दौरान दुल्हन हेमा को आशीर्वाद देते हुए उसका कन्यादान किया। इस मौके पर मीणा ने घटना पर दुख जताते हुए परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हेमा और विजय के गमगीन माहौल में फेरे हुए,वही सीमित संख्या में आए बारातियों को रात को ही विदाई दी गई।
—000—