सीकर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने रविवार को खाटूश्यामजी का दौरा कर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पार्किंग, मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय से श्रद्धालुओं के साथ-साथ पैदल पदमार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने आधिकारियों को रींगस से आने वाले साधनों को गोल्डन वाटर पार्क से ही पार्किंग में डायवर्जन कर भेजने, लामियां की तरफ से आने वाले साधनों के लिए सीताराम जोहड़ी में पार्किंग बनाने, श्रद्धालुओं द्वारा लाने वाले निशानों को लखदातार मेला मैदान में ही बनाये निश्चित स्थान पर ही रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नीमकाथाना एएसपी रतन लाल भार्गव को श्रद्धालुओं के लिए और भी बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी प्रतिभा वर्मा, तहसीलदार विपुल चौधरी, एएसपी रतन लाल भार्गव, डीवाईएसपी विजय सिंह, थानाधिकारी सुभाष यादव, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान, व्यवस्थापक संतोष शर्मा साथ रहे।