उदयपुर.
कलेक्टर ताराचंद मीणा का सुबह-सुबह शहर का दौरा.अल सुबह ही पहुंचे देबारी, देखे मौके.रेलवे फाटक बंद करने पर ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए किया दौरा.क्षेत्रवासी रेलवे फाटक बंद नहीं करने, आरयूबी,सर्विस रोड, अंडर पास बनाने की कर रहे मांग.7 दिनों से चल रहा आंदोलन.इससे पहले एडीएम प्रभा गौतम ने भी किया था दौरा.कलेक्टर ने देबारी क्षेत्रवासियों से किया संवाद.पूरी संवेदनशीलता से क्षेत्रवासियों की समस्याओं को समझा.उपसरपंच चंदन सिंह देवड़ा और अन्य ने दी जानकारी.कलेक्टर ने रेलवे और हाईवे अथॉरिटी से बात कर समाधान का दिया आश्वासन.