फतहनगर । रविवार को संपन्न हुए जिला वार्षिक चुनाव अधिवेशन उदयपुर प्रथम में मावली अ से चुने गए अतिरिक्त जिला मंत्री शैलेष कोठारी,उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा शंकर लाल जाट लदाना, माध्यमिक शिक्षा सदस्य शंकर लाल जाट सालेरा खुर्द एवं वरिष्ठ प्रबोधक सदस्य प्रभु लाल जाट को जिले की कार्यकारिणी में चुने जाने पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली के सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।