डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर श्री कुंदन कंवरिया के निर्देशानुसार जिला सर्कल में मोबाईल गुमशुदगी के संबंध में प्राप्त सभी शिकायतों पर जिला साईबर सैल द्वारा समस्त थानो से मोबाईल गुमशुदगी के संबंध में कुल 150 से ज्यादा रिपोर्ट प्राप्त कर समस्त मोबाईल गुजरात, मध्यप्रदेश व राजस्थान के कई जिलों से प्राप्त किये गये। उक्त समस्त मोबाईल जो लगभग दो वर्ष से ज्यादा समय से गुम हो चुके थे जिनको जब्त कर संबंधित परिवादीयों को वापस दिलवाये जा रहे है। जिस क्रम में आज 40 मोबाईल फोन का वितरण किया जा रहा है बाकी के मोबाईलो को जब्त करने हेतु जिला साईबर सैल द्वारा प्रयास जारी है। जल्द ही बचे मोबाईल का वितरण भी कर दिया जावेगा। जब्त शुदा 40 मोबाइल की अनुमानित किमत 6,00,000/- रूपये से होना पाया गया है।
टीम :-
1. श्री हेमेन्द्र सिंह कानि0 69 जिला साईबर सैल 2 श्री अभिषेक मीणा कानि 807 जिला साईबर सैल 3. श्री राहुल त्रिवेदी कानि0 388 जिला साईबर सैल 4. श्री अंकित त्रिवेदी कानि0 841 गोपनिय शाखा