Home>>देश प्रदेश>>जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता
देश प्रदेश

जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता

राजसमंद. जिले की 17 वे 19 वर्ष छात्र-छात्रा विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु खेलकूद प्रतियोगिता से पूर्व प्रतियोगिता के केंद्राध्यक्ष खेल समिति व केंद्र के शारीरिक शिक्षक की एकदिवसीय बैठक शुक्रवार को बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के सभागार में आयोजित की गई प्रधानाचार्य एवं संयोजक जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता प्रमोद पालीवाल ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा राजसमंद के नूतन प्रकाश जोशी ने की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भावा खेल समिति सदस्य सीमा गहलोत थी विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोइंदा नरपत दान सिंह चारण प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महासतियों की मादड़ी भवानी सिंह राव प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्य विद्यालय भाणा भैरु शंकर पुरबिया थे सर्वप्रथम अतिथि महानुभाव का अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए खेल सचिव मुकेश पालीवाल संतोष खंडेलवाल अपूर्ण शर्मा ने तिलक व प्रसादी  ईकलाई से स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात अतिथि मानना महानुभावों ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया जिले भर से आए केंद्राध्यक्ष व शारीरिक शिक्षकों से प्रतियोगिता में आने वाली समस्याओं उनका निराकरण करने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए बैठक में सीमा शर्मा प्रधानाचार्य बरार गणेश राम बुनकर प्रधानाचार्य बालिका विद्यालय दिवेर भंवरलाल मेघवाल प्रधानाचार्य लाल मादड़ी राजकुमारी खटीक एसडी सीपी उपली ओडन भगवती लाल सालवी प्रधानाचार्य जगेला निर्भय सिंह शक्तावत प्रधानाचार्य चौकड़ी दीपक भारद्वाज प्रधानाचार्य नाथद्वारा योगेंद्र सेन कुश्ती प्रशिक्षक नाथद्वारा प्रभु लाल कुमावत प्रधानाचार्य राजपुरा नरेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य गुडला सुरेश चंद्र कुमावत प्रधानाचार्य गोगाथला लोगर लाल डांगी प्रधानाचार्य निचली ओडन केंद्र अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे जिले में आयोजित होने वाले खेल पंचांग का वाचन श्याम सिंह सिसोदिया खेल सचिव ने प्रस्तुत किया खेलकूद प्रयोग में आने वाली समस्या एवं ध्यान रखने वाले आवश्यक बातों के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र गुर्जर ने किया इस अवसर पर तरुण सनाढ्य, कांता खींची, ललिता रेगर, शीला शर्मा, पूनम चौधरी, रेनू कंवर ,ओम प्रकाश पालीवाल, राकेश साचीहर, बृजेश सोलंकी, विद्याधर सालवी, मुरलीधर सोनी, अरविंद कुमावत, देवेंद्र सिंह, हीरा लाल कुमावत ,मिट्ठू सिंह, मोतीलाल, गोविंद सिंह, दयाराम मीणा शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे ।

–0–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!