उदयपुर। उदयपुर अमेचर पॉवर लिफ्टिग एसोसियेशन के तत्वाधान में आयोजित हुई पॉवर लिफ्टिग प्रतियोगिता में आनंद भारद्वाज सीनीयर व अनिकेत सौलंक ’जुनियर स्ट्राँगमेन’ बने ओर अनुष्का भारद्वाज सब जुनियर में गार्गी जैन जुनियर में, प्रियंका वैष्णव सीनीयर स्ट्रॉग वुमन बनी और केटेगरी में महिला वर्ग में अनुष्का भारद्वाज, पुष्पा पटेल, प्रियंका वैष्णव, प्राची खुबचंदानी, गार्गी जैन, सोनु, प्रियंका मीणा, प्रमीना कुंवर, अंजनी पारिता, पुरूष वर्ग में फरदीन खान, साहिल खान, अनिकेत सौलंकी, विशाल गुर्जर, देवेन्द्र डांगी, वसीम हुसैन, निशान्तसिंह राठौडा, विशाल मीणा, तोषित सनाढ्य, भागीरथ नंगारची, ईब्राहिम, मोहम्मद अयान, हर्षल जोशी, पृथ्वीसिंह, तालिम हुसैन, कमलेश गुर्जर, विजेता रहे। इस अवसर अमेचर पॉवर लिफ्टिग के सचिव निजामुद्दीन खान ने बताया कि सीनीयर स्ट्रॉग मेन और वुमन को नगद पुरूस्कार दिया, एसोसियेशन के अध्यक्ष सौरभ परियानी, मोहित जैन, शाहनवाज, सनाउल्ला खान, पंकज कुरील, शहादत खान, शाहजहां खान मौजुद रहे ।