चित्तौडगढ 29 जनवरी / प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सांसद सी.पी.जोषी द्वारा शनिवार को टी01-चित्तौड़गढ़-घोसुण्डा-सुरपुर रोड़ 19.50 कि.मी. राषि 1153.70 लाख रू. की सड़क का षिलान्यास किया जायेगा।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी की अनुशंसा पर जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत विभिन्न सड़को को सुदृढ करने का कार्य स्वीकृत हुए है। शनिवार को 1153.70 लाख की 19.50 किलोमीटर लंबी धनेत-घोसुंडा से सुरपुर सड़क अपग्रेडेशन के कार्य का षिलान्यास सांसद सी.पी.जोशी, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, प्रधान श्रीमती देवेन्द्र कंवर, पूर्व विधायक जिला परिषद सदस्य बद्री लाल जाट, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रणजीत सिंह भाटी, मंडल महामंत्री लाल चंद गुर्जर, कैलाश जाट व सभी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता की उपस्थिति में प्रातः 11 बजे होगा।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत जिले में निम्नांकित सड़के स्वीकृत हुई है। एमआरएल01-आकोला-भोपालसागर-गिलुण्ड 9.14 कि.मी. राषि 755.56 लाख, टी02-आकोला-उमण्ड हथियाना 6.03 कि.मी. राषि 355.48 लाख, टी01-सोनियाणा हमीरगढ़ रोड़ 7.00 किमी राषि 207.72 लाख, टी06- साड़ास से लालसिंह जी का खेड़ा 5 किमी राषि 396.23 लाख, एमआरएल 01- सुरपुर से हथियाना 7 किमी राषि 406.19, टी01- कपासन पाण्डोली सुरपुर जयपुरा रोड़ 13.03 किमी राषि 569.17 लाख, टी03- निम्बाहेड़ा लांगच भीमगढ़ रोड़ 5.50 किमी राषि 153.37, एम आर एल04- मरमी जालमपुरा भालोटा की खेड़ी 7 किमी 450.81 लाख, बेडच नदी पर पुलिया निर्माण 0.15 किमी राषि 1365.84 लाख, पण्डेडा से जयसिंहपुरा 7.50 किमी राषि 255.72 लाख, खरदेवला से बिनोता 10.50 किमी राषि 532.53 लाख, एसएच-15 से रतिचंद जी का खेड़ा गुंदलपुर 7.30 किमी राषि 268.41 लाख, डूंगला कानोड़ 6.50 किमी राषि 320.64 लाख, सम्पर्क सड़क भाणपा महादेव कलावतो का फला 5.30 किमी राषि 249.86 लाख, एमडीआर-11ए से गिददा खेड़ वाया भाटोली गुजरान 6 किमी राषि 195.91 लाख, एनएच-79 से लसडावन 8 किमी राषि 614.05 लाख, अम्बामाता से मरजीवी 7.85 किमी राषि 281.12 लाख, मांगरोल अरनोदा 6.15 किमी राषि 195.84 लाख, एकलिंगपुरा चेचट सड़क से लाडपुर वाया खातीखेड़ा किमी 0/0 से 5/00 5 किमी राषि 341.71 लाख, एकलिंगपुरा चेचट सड़क किमी 0/0 से 1/920, 3/190 से 11/00 9.73 किमी राषि 674.39 लाख, ओडीआर-12 से काटून्दा मोड़ वाया बनोड़ा बालाजी किमी 6/100 से 11/550 5.45 किमी राषि 432.56 लाख, बेंगु चेंची सामरो का लेवा सड़क किमी 16/0 से 22/500 6.50 किमी राषि 176.58 लाख, राजगढ़ से चावण्डिया वाया इटावा किमी 0/0 से 8/350 8.35 किमी राषि 577.79 लाख, एसएच-9ए(श्रीनगर) से मेनाल वाया जोगणियामाता किमी 6/500 से 16/100 9.50 किमी राषि 718.27 लाख रू. है।
चित्तौडगढ़