उदयपुर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की सहयोगी संस्था रामकृष्ण परहंस मिशन द्वारा जागरूक नागरिक कार्यक्रम के तहत जि़ले की 9 केजीबीवी के संस्था प्रधानों को निःशुल्क प्रोजेक्टर प्रदान किये गए।
प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी त्रिभुवन चौबीसा ने बताया कि इन प्रोजेक्टर्स में संस्था द्वारा नैतिक मूल्यों से संबंधित अध्याय प्री लोड कर दिए गए है, साथ ही एक पर्दा भी प्रदान किया गया है। इन प्रोजेक्टर की सहायता से जि़ले के गिर्वा, सेमारी, सायरा, सलूंबर, खेरवाड़ा, कोटड़ा, भींडर, मावली तथा झाडोल ब्लॉक में स्थापित केजीबीवी में कक्षा 6 से 8 की छात्राओं को लाभान्वित किया सकेगा। प्रोजेक्टर की खास विशेषता यह है कि इन्हें मोबाइल के माध्यम से भी ऑपरेट किया जा सकेगा जिससे पाठ्यक्रम से संबंधित इ कंटेंट का उपयोग भी अध्यापन में हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि यह प्रोजेक्टर बुधवार को जयपुर में आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला की उपस्थिति में प्रदान किये गए। इस अवसर पर जि़ले की इन केजीबीवी की संस्था प्रधान उपस्थित रही।
उदयपुर