रिपोर्ट प्रहलाद टेलर
रेलमगरा । रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूणदा मे महावीर राजीविका महिला ग्राम संगठन का गठन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान के सानिध्य में फीता काटकर उदघाटन किया गया । प्रधान ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए समूह को अच्छे ढंग से चलाना समय पर पैसा जमा करना और अगर कोई बात समझ मे नहीं आने पर लीडर बनकर पूर्ण जानकारी के लिए पूछना ओर इसके साथ ही ग्राम विकास मे अपनी भागीदारी निभाना आदि के बारे मे कहा । राजीविका से डी पी एम हितेश कूमार चोबीसा ने राजीविका के बारे जानकारी दी । आर पी आर पी हेमलता भाटी ने कुरज कलसटर मे चल रहे समूह तथा जूणदा मे चल रहे कुल आठ समूह के बारे मे जानकारी दी ओर अब तक किये गये कार्यो के बारे मे विस्तार से जानकारीया दी गयी । इस मौके पर डी एम मुरारी लाल मीणा ,बी पी एम अवधेश, प्रताप सिंह आर पी आर पी नवीन मीणा ,वी ओ सी आर पी टीम शाहिन जूलेबा ,रेखा, सरपंच मिठू सिह चौहान, पंचायत समिति सदस्य देवी लाल गाडरी ,खूमा माली ,लापसया उप सरपंच गणेश लाल गाडरी ,वार्डपंच धर्मेश सेन ,रमेश प्रजापत ,मदन लाल सेन, ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल जाट, रोजगार सहायक रामचन्द्र माली ,कनिष्ट सहायक सरोज प्रजापत , पिंकी प्रजापत ,बेबी हलधर सहित संचालित सभी समूहों की महिलाओ ने भाग लिया ।