फतहनगर। मावली ब्लाॅक के जूनावास मिडिल स्कूल के स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने शुक्रवार को पक्षियों के लिए परिण्डें बांधने का काम किया।
अर्जुनसिंह चुण्डावत के दिशा निर्देशन में इन बालक-बालिकाओं ने विभिन्न स्थानों पर परिण्डे बांधने के साथ ही उनमें पानी भरा तथा जहां भी इन्हें बांधा गया वहां रोजाना पानी भरने की लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। चुण्डावत ने बताया कि प्रति वर्ष मूक पक्षियों के लिए परिण्डें बांधने का काम किया जाता है। इसके लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जाता है। इसी प्रकार से वासनीमाफी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पशुओं के लिए कई स्थानों पर पौ रख कर उनमें पानी भरने का जिम्मा भी सौंपा।