https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। उपखंड क्षेत्र के गोलवाड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जेंडर इक्विटी मोमेंट इन स्कूल फॉर बॉयज की कार्यशाला आयोजित की गई कार्यवाहक संस्था प्रधान काजल ने बताया कि कार्यशाला के दौरान विकल्प संस्थान के फील्ड फैसिलिटी त्रिलोक चंद वर्मा एवं विद्यालय की शिक्षिका प्रीति जांगिड़ ने कक्षा 6 7 8 के छात्रों के साथ आधारित विभाजन पर रोलप्ले तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से चर्चा की छात्रों ने आपसी संबंधों सत्ता की भूमिका में जेंडर आधारित भूमिका में काफी अच्छी सहभागिता दिखाई कार्यशाला के दौरान संस्था प्रधान गजेंद्र सिंह ने सत्ता का उपयोग सभी के अधिकारों को बनाए रखने और समानता को बढ़ावा देने के लिए किया जाना चाहिए ना कि किसी को नुकसान या चोट पहुंचाने के लिए सत्ता के सकारात्मक तथा नकारात्मक प्रभावों को समझाने पर जोर दिया गया