फतहनगर। शनिवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति जेवाणा पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का शुभारंभ जेवाणा सरपंच श्रीमती सीता जाट एवं समिति अध्यक्ष भैरूलाल जाट की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर गांव के समाजसेवी डालचंद जाट,भवानी शंकर सैन,बालूराम जाट, महेंद्र कुमार जैन, पंकजराज चैधरी एवं व्यवस्थापक गोपाल शर्मा ,सहायक व्यवस्थापक सोहन सिंह भी उपस्थित थे। किसानों को सोशल डिस्टेंस के बारे में बताया और मास्क पहनने के लिए पाबंद किया गया।